जमशेदपुर: घाटशिला के नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर भवन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 31 गरीब कन्याओं का विवाह करवाया गया. वन बंधु परिषद जमशेदपुर चटर और मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों के प्रयास से कार्यक्रम संपन्न हुआ. गायत्री परिवार के पुजारियों के मंत्रोच्चारण के साथ 31 जोड़ियों ने सात फेरे लिए. मौजूद लोगों ने उनके सुखमय विवाहित जीवन की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया.
ये भी पढ़ें- दुख से भरी होती है किन्नरों की दास्तान, आजादी के 70 साल बाद भी नहीं मिल सका वाजिब हक
वन बंधु परिषद के सदस्यों ने किया कन्यादान
घाटशिला अनुमंडल में पहली बार सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसको देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ नेताजी टाउन हॉल परिसर में पहुंची. कार्यक्रम की शुरुआत वन बंधु परिषद के अध्यक्ष दिलीप गोयल, अभिषेक गर्ग, चंद्र अग्रवाल महिला समिति के संरक्षक जय श्री गोयल, अध्यक्ष चेतना, सचिव श्री दुबे ने मां गायत्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और दीप जलाकर की. 4 घंटे तक चले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर-वधू पक्ष के साथ-साथ मारवाड़ी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. जमशेदपुर वन बंधु परिषद के सदस्यों ने कन्यादान किया. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे. परिषद के सदस्यों ने सांसद को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम पुण्य का काम होता है. इस तरह के आयोजन में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है.
31 जोड़ियों का हुआ विवाह
31 जोड़ियों का वन बंधु परिषद की ओर से विवाह संपन्न कराने के बाद सभी को घरेलू उपयोग के सारे जरूरी सामान भी दिए गए. विवाह समारोह में शामिल हुए परिजनों को भोजन भी कराया गया.