जमशेदपुरः जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र में रहने वाली कॉलेज की एक छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला सामने आया है. छात्रा के परिजनों ने ओडिशा के रहने वाले एक युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मकदमपुर में रहने वाली कॉलेज की एक छात्रा का शादी की नियत से अपहरण करने का मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ेंःBCCL की ओपन कास्ट माइंस की गैलरी में लगी आग, धुएं से इलाके में छाया अंधेरा
छात्रा के परिजनों ने इस मामले में परसुडीह थाना में ओडिशा के रायरंगपुर में रहने वाले मनिंदर सिंह उर्फ मन्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी बिष्टुपुर वूमेंस कॉलेज की छात्रा है. मंगलवार सुबह 11 बजे उनकी बेटी घर से कॉलेज के लिए निकली थी. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके मोबाइल पर फोन किया गया पर. मोबाइल स्विच ऑफ बताया.
इसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों के घर पर भी पूछताछ की पर उनकी बेटी का कोई पता नही चला. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी ओडिशा के रायरंगपुर के रहने वाले मनिंदर से बात करती थी.
उन्होंने मनिंदर पर शादी की नियत से भागा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है. इधर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए छात्रा की खोजबीन में जुट गई है.