जमशेदपुरः अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र के अंतर्गत पार्किंग स्थलों पर पार्किंग ठेकेदार और जनता के बीच होने वाले विवादों पर उपायुक्त सूरज कुमार ने संज्ञान लिया है. डीसी ने इस मामले को लेकर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार दिशा-निर्देश दिया है. वहीं डीसी के निर्देश पर विशेष पदाधिकारी ने एक टीम का गठन किया है. इसके अलावा सभी सिटी मैनेजरों को पार्किंग स्थल पर निगरानी रखने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी का CM से इस्तीफे की मांग पर बोले सांसद विजय हांसदा, मुंबई प्रकरण BJP की साजिश
पार्किंग का शुल्क निर्धारित
अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया शहर के आठ स्थानों को पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है. इसके लिए दोपहिया वाहन का दस रुपये और चार पहिया वाहनों का शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं पार्किंग को लेकर कई जगहों में हमेशा पार्किंग ठेकेदार और आम लोगों के बीच मारपीट की शिकायत मिलती रहती है. उसे लेकर उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन कर दिया गया है. इसके अलावा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभी सिटी मैनेजरों को दिशा निर्देश दिया गया है कि वो लोग भी समय समय पर पार्किंग स्थलों पर निगरानी रखे. वहीं उन्होने आम लोगों से अपील की है कि पार्किंग स्थलों पर गाड़ी खड़ी करने पर पार्किंग शुल्क जरूर दें.
हाल ही में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के पुराना कोर्ट के पास सड़कों पर पार्किंग को लेकर वकीलों और पार्किंग ठेकेदार के बीच मारपीट हुई थी. इस मामले को लेकर वकीलों ने पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ बिष्टूपूर थाना में मामला भी दर्ज कराया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.