जमशेदपुरः खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण के तहत जमशेदपुर के गोपाल मैदान में जनसभा आयोजित की गई. जिसमें मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. इस दौरान मंच से अपने भाषण में नारा देते हुए कहा कि जो खातियान की बात करेगा वो झारखंड में राज करेगा. उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि जो 20 साल के इन्होंने घाव दिए हैं. उसे भरने में थोड़ा समय तो लगेगा.
ये भी पढ़ेंः CM on Governor: झारखंड में वो होगा जो सरकार चाहेगी, वो नहीं जो राज्यपाल चाहेंगेः हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी हमें कई और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान कोर्ट कचहरी सहित लंगी भी मारेंगे. हमारा तो कुछ नहीं होगा लेकिन इनकी टांग जरूर टूटेगी. उन्होंने मंच से कहा कि पहले भाजपा को मंहगाई डायन लगती थी लेकिन अब भौजाई लगने लगी है. मुख्यमंत्री ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक के राज्यपाल द्वारा वापस लौटाने पर कहा कि राज्यपाल केंद्र सरकार के इशारे पर चल रहे हैं, यही कारण है कि बिल को पास नही किया गया. बिल के पास होने से राज्य के मूलवासियों को कई अधिकार मिल जाते जो केंद्र सरकार नहीं चाहती.