झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khatiyani Johar Yatra: जो खतियान की बात करेगा, वो झारखंड में राज करेगाः हेमंत सोरेन

खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण चल रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसके तहत जमशेदपुर पहुंचे. वहां आयोजित जनसभा में बीजेपी और राज्यपाल पर जमकर निशाना साधा.

Chief Minister Hemant Soren
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By

Published : Jan 31, 2023, 7:09 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 7:29 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

जमशेदपुरः खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण के तहत जमशेदपुर के गोपाल मैदान में जनसभा आयोजित की गई. जिसमें मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. इस दौरान मंच से अपने भाषण में नारा देते हुए कहा कि जो खातियान की बात करेगा वो झारखंड में राज करेगा. उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि जो 20 साल के इन्होंने घाव दिए हैं. उसे भरने में थोड़ा समय तो लगेगा.

ये भी पढ़ेंः CM on Governor: झारखंड में वो होगा जो सरकार चाहेगी, वो नहीं जो राज्यपाल चाहेंगेः हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी हमें कई और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान कोर्ट कचहरी सहित लंगी भी मारेंगे. हमारा तो कुछ नहीं होगा लेकिन इनकी टांग जरूर टूटेगी. उन्होंने मंच से कहा कि पहले भाजपा को मंहगाई डायन लगती थी लेकिन अब भौजाई लगने लगी है. मुख्यमंत्री ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक के राज्यपाल द्वारा वापस लौटाने पर कहा कि राज्यपाल केंद्र सरकार के इशारे पर चल रहे हैं, यही कारण है कि बिल को पास नही किया गया. बिल के पास होने से राज्य के मूलवासियों को कई अधिकार मिल जाते जो केंद्र सरकार नहीं चाहती.

जिन राज्यों में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है वहां अपने मन मुताबिक कानून बना रही है. उन्होंने राज्यपाल पर भी कई गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि राज्यपाल कहते हैं कि कानून बनाना भारत सरकार का काम है ना कि राज्य सरकार का. राज्य की 3.15 करोड़ जनता बोलती है कि जो 1932 के खतियानी है वही यहां के मूलवासी हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य में शुरुआत से ही आदिवासी और पिछड़े लोगों का शोषण होता रहा है. पूर्व में 20 सालों से दूसरी सरकार ने राज्य को लूटने का काम किया है. उनकी सरकार बनने के बाद वे लोग सोच रहे थे कि एक आदिवासी कैसे सरकार चला पाएगा. आज वो लोग ही सरकार गिराने में लगे हुए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर झारखंड सरकार को गिराने के लिए साजिश करने का आरोप लगाया.

वहीं इससे पहले कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर आदिवासी रीति–रिवाज से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान राज्य के मंत्री, विधायक, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं मुख्यमंत्री का भाषण को सुनने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे थे. सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनातगी की गई थी.

Last Updated : Jan 31, 2023, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details