जमशेदपुरः पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. इसी मद्देनजर मुख्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने पंचायत चुनाव की तैयारियां की लेकर जिला के तमाम पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की है, इस दौरान उन्होंने दिशा निर्देश दिए. इस बैठक में जिला उपायुक्त सूरज कुमार के अलावा जिला के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
पंचायत चुनाव की सुगबुगाहटः जमशेदपुर में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने की तैयारियां की समीक्षा - जमशेदपुर में मुख्य निर्वाचन आयुक्त
झारखंड में पंचायत चुनाव की हलचल तेज हो गई है. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने की जमशेदपुर में पंचायत चुनाव की तैयारियां की समीक्षा की. जिसके बाद उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- पोटका विधानसभा में 13 योजनाओं का शिलान्यास, विधायक ने कहा- अब मिलेगी अलग पहचान
इस सबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने बताया कि राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी जिला से जानकारी ले रहा हूं कि उनकी तैयारियां कैसी है. क्योंकि कोविड-19 का दौर है और चुनाव भी जरूरी है. इसलिए पंचायत चुनाव जल्द से जल्द कैसे संभव हो उस पर विचार विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने पूर्वी सिहभूम जिला की तैयारियों के बारे में बताया कि इस जिला में पदस्थापित पदाधिकारी पहले भी पंचायत चुनाव करा चुके हैं, इसलिए यह जिला पूरी तरह पंचायत चुनाव के लिए तैयार है.