झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन, टाटानगर तक ही चलेगी ट्रेन - झारखंड खबर

साउथ ईस्टर्न रेलवे में बाराबांबू और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच पावर ब्लॉक के कारण हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन टाटानगर तक ही चलेगी.

Howrah Titlagarh Ispat Express
Howrah Titlagarh Ispat Express

By

Published : Dec 27, 2021, 6:43 PM IST

जमशेदपुर: साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में तकनीकी कार्य होने के कारण हावड़ा से टिटलागढ़ जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस, हावड़ा से सिर्फ टाटानगर स्टेशन तक ही चलेगी. रेलवे ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दिया है. जिसमें बताया गया है कि 29 दिसम्बर 2021 के दिन इस्पात एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें-Attempt To Murder: जमशेदपुर में युवती का गला रेता, CCTV में कैद हुई वारदात

साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बाड़ाबांबू और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच होने वाले तकनीकी कार्य को देखते हुए 29 दिसंबर 2021 के दिन हावड़ा से खुलने वाली 12871 हावड़ा- टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर रेलवे स्टेशन तक ही आएगी.


टाटानगर स्टेशन से आगे इस्पात एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. इसे लेकर साउथ ईस्टर्न रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दिया है. अधिसूचना में बताया गया है कि 29 दिसम्बर 2021 के दिन चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बाराबांबू और चक्रधरपुर के बीच सीमित ऊंचाई के सबवे के शुभारंभ के लिए यातायात सह पावर ब्लॉक के कारण, निम्नलिखित ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट रूटिंग निम्नानुसार होगा.

12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 29.12.2021 को हावड़ा से छूटकर टाटानगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वही रैक टाटानगर से हावड़ा के लिए ट्रेन संख्या 12872 इस्पात एक्सप्रेस के रूप में चलेगी.

12872 टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 29.12.2021 को टिटलागढ़ से छूटकर राउरकेला में रुकेगी और वही रेक राउरकेला से टिटलागढ़ तक ट्रेन संख्या 12871 इस्पात एक्सप्रेस के रूप में चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details