जमशेदपुर:शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते हुए सेन्ट्रल गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी ने एक सराहनीय पहल की है. प्रबंधन कमेटी ने शहर के चार गुरूद्वारों में मिनी अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें प्रथम चरण में साकची गुरूद्धारा की ओर से संचालित मार्डन स्कूल में तीन कमरों में ऑक्सीजन युक्त बार बेड लगाए जाएंगे.
उसके बाद जैसे-जैसे मांग होगी वहां पर बेड लगाए जाएगें. इसके अलावा कोरोना संक्रमितों के लिए हेल्प लाइन नबंर जारी किया है. इन नबंरो में फोन करने पर निःशुल्क भोजन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे ने बताया कि कोरोना वायरस काफी तेजी से जमशेदपुर में बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने बैठक कर निर्णय लिया है कि इस आपातकालीन स्थिति में ऑक्सीजन युक्त बेड गुरुद्वारों में लगाए जाएं. इसके लिए मानगो, साकची और टिनप्लेट गुरूद्धारा में ऑक्सीजन बेड लगाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि पहले चरण में साकची गुरूद्धारा की ओर से संचालित मॉडर्न स्कूल के तीन कमरों को खाली कराया गया है और सभी कमरों में चार बेड लगाने की व्यवस्था की गई है, जिसे दो दिनो के अंदर तैयार कर लिया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 9431740444, 7909091070, 9431112835 और 9334382562 जारी किए गए हैं, जिसमें फोन करने पर सीजीपीसी कीओर से निःशुल्क सेवा दि जाएगी. इस दौरान गुरु का लंगर भी उन तक पहुंचाया जाएगा.