झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur Crime News: टाटानगर पार्किंग में गोलीबारी करने वाले अपराधियों की हुई पहचान, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

टाटानगर रेलवे स्टेशन में शुक्रवार की शाम पार्किंग ठेकेदार पर फायरिंग करने वाले शूटर की पहचान कर ली गई है. टाटानगर रेल एसपी ने बताया कि 7 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

firing in Tatanagar railway station
firing in Tatanagar railway station

By

Published : May 20, 2023, 4:19 PM IST

Updated : May 20, 2023, 6:30 PM IST

सीसीटीवी फुटेज

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में शुक्रवार की शाम हुई गोलीबारी का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. फुटेज में नीले रंग की टीशर्ट पहने युवक को हाथ में आर्म्स लिए ठेकेदार नीरज दुबे को दौड़ाते हुए देखा जा सकता है. फुटेज में शूटर के साथ कई अन्य साथी भी हैं. फुटेज के आधार पर रेल थाना की पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:Jamshedpur News: टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार नीरज दुबे को अपराधियों ने गोली मार दी थी. घटना के बाद अपराधी पैदल ही वहां से फरार हो गए थे. घायल नीरज को तत्काल टीएमएच में भर्ती कराया गया था. गोली नीरज के गले में फंसी हुई थी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. लेकिन डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक गोली को बाहर निकाल लिया गया है और अब नीरज की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है. उसे नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. आपको बता दें कि नीरज दुबे का टाटानगर स्टेशन में पानी और अन्य सामान की सप्लाई करने वालों के साथ विवाद चल रहा था, जिसमें नीरज दुबे के खिलाफ रेल थाना में एफआईआर भी दर्ज किया गया है. वहीं इस घटना के बाद नीरज दुबे के ममेरे भाई ने 7 युवकों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया है.

रेल एसपी ने दी मामले की पूरी जानकारी: मामले में टाटानगर रेल एसपी ऋषभ झा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में नीले रंग की टीशर्ट और जींस पहने एक युवक हाथ में आर्म्स लेकर नीरज दुबे पर हमला करते देखा गया है. घटना के बाद शूटर और उसके साथी वहां से फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया है कि इस घटना में नीरज दुबे के ममेरे भाई ने घटना में शामिल 7 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया है. सभी बागबेड़ा और आस पास क्षेत्र के रहने वाले हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जबकि नीरज दुबे का इलाज टीएमएच में चल रहा है. वह अभी खतरे से बाहर है. रेल एसपी ने बताया कि वर्तमान में टाटानगर स्टेशन में पानी और अन्य सामान की सप्लाई को लेकर लगातार विवाद देखा जा रहा है. इस तरह की घटना की पूरी जानकारी वो डीआरएम को देंगे, जिससे रेलवे का कमर्शियल विभाग छानबीन और सही जांच कर सही लोगों को सप्लाई और अन्य काम का टेंडर दे सके.

Last Updated : May 20, 2023, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details