झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तेज किया गया रोकथाम अभियान, मजिस्ट्रेट को दी गई जिम्मेदारी

पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है और रोकथाम अभियना तेज कर दी गई है. उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने मास्क चेकिंग अभियान एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर विशेष अभियान चला रही है.

जमशेदपुर
कोरोना रोकथाम अभियना की गई तेज

By

Published : Apr 6, 2021, 8:14 PM IST

जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है और रोकथाम अभियना तेज कर दी गई है.

डीसी का बयान

यह भी पढ़ेंःलापरवाही बरतने पर प्रशासन ने बीच सड़क करवाई उठक बैठक, आप भी रहें चौकस

बिना मास्क पहने लोगों पर की जा रही कार्रवाई

उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि पिछले 7 दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. प्रत्येक दिन 100 की संख्या में मरीज मिल रहे हैं. संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने मास्क चेकिंग अभियान एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट को दी गई है. उन्होंने कहा कि शहर में कई स्थलों पर चेक नाका बनाया गया है और बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की विशेष निगरानी की जा रही है.

अस्पतालों मे की गई विशेष व्यवस्था
डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज को लेकर अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है. टाटा मेन अस्पताल में 300 बेड तैयार किया गया है, जिसमें 36 सीसीयू बेड है. इसके अलावा टाटा मोटर्स अस्पताल में 30 बेड उपलब्ध है और 50 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है. एमजीएम में 110 उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं, जिले के प्रत्येक प्रखंडों में 50 बेड के आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details