झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में बैक करने के दौरान बस की चपेट में आया ठेला चालक, मौके पर हुई मौत

जमशेदपुर में बस बैक करने के दौरान एक ठेला चालक चपेट में आ गया. ठेला चालक धनेश्वर यादव की मौके पर ही मौत हो गई. धनेश्वर के पांच बच्चे हैं और वह घर में अकेला ही कमाने वाला था.

Bus driver hits a person in jamshedpur
जमशेदपुर में बस ने ठेला चालक को रौंदा

By

Published : Apr 1, 2021, 10:12 PM IST

जमशेदपुर:सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के गोलचक्कर के पास गुरुवार दोपहर बस की चपेट में आने से ठेला चालक धनेश्वर यादव की दर्दनाक मौत हो गई. ठेला चालक मूल रूप से हजारीबाग का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:'बाल विवाह एक अभिशाप'...बाल विवाह के दंश में फंस रहा बचपन, देश में तीसरे स्थान पर है झारखंड

बस को बैक करने के दौरान हुआ हादसा

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि धनेश्वर रोड के किनारे ठेला खड़ा कर उस पर बैठा था. इसी दौरान ड्राइवर बस को लाइन में खड़ा करने के लिए बस को आगे-पीछे कर रहा था. इसी बीच धनेश्वर ठेला समेत बस की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. धानेश्वर यादव के पांच बच्चे हैं जिसमें चार लड़की और एक लड़का है. घर में वह अकेला कमाने वाला था. परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details