जमशेदपुरः शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी घाट में पत्थर पर एक नवजात का शव मिला है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में कर लिया है. फिलहाल मामले के जांच में जुटी है.
जमशेदपुरः झाड़ी के पास पानी में मिला नवजात का शव, मचा हड़कंप - झारखंड न्यूज
जमशेदपुर में एक नवजात का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि जन्म के तुरंत बाद ही उसे पानी में फेक दिया गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
पानी में मिला नवजात का शव
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार के पूरे हुए साढ़े चार साल, मंत्री अमर कुमार बाउरी ने गिनाई विभाग की उपलब्धियां
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, जांच में जुटे पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवजात शिशु को फेंकने वाले का पता लगाया जा रहा है.