जमशेदपुर:लॉकडाउन का असर जिले के ब्लड बैंक में देखने को मिल रहा है. लोगों को घर से निककलने की अनुमति नहीं है तो वो कैसे ब्लड बैंक जाएगें. इसे देखते हुए एक सामाजिक संस्था ने ब्लड डोनर को घर से ब्लड बैंक लाने और सुरक्षित घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. संस्था ने इस सामाजिक कार्य के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा है.
आम जनजीवन पर असर
कोरोना वायरस को लेकर देश मे लॉकडाउन जारी है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ आम जनजीवन पर इसका असर देखने को मिल रहा है. जमशेदपुर में सबसे ज्यादा ब्लड डोनेट होता था, लेकिन लॉकडाउन होने से रक्त दान शिविर बंद है, जिसका असर अब ब्लड बैंक पर पड़ने लगा है. शहर के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए एक सामाजिक संस्था ने अनोखी पहल की है. इस संस्था की ओर से एक व्हाट्सअप नंबर जारी किया गया है, जिसके जरिये लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें इस महामारी में अपना कदम बढ़ारक रक्तदान करने की अपील है.
ये भी पढ़ें-विश्व रंगमंच दिवस: मुफलिसी में जी रही है इस छत्तीसगढ़िया कलाकार की विधवा