झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण ब्लड बैंक में खून की कमी, ऐसे निकाला जा रहा समस्या का हल - blood bank of jamshedpur

कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. लोगों को 21 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है, जिससे ब्लड बैंक में रक्तदान करने वालों की संख्या पूरी तरह से कम हो गई है. ऐसे में जमशेदपुर की एक संस्था ने रक्तदान के लिए एक नए तरीके की शुरूआत की है, ताकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर किया जा सके.

जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्त की कमी
Blood loss in Jamshedpur due to lockdown

By

Published : Mar 28, 2020, 8:19 AM IST

जमशेदपुर:लॉकडाउन का असर जिले के ब्लड बैंक में देखने को मिल रहा है. लोगों को घर से निककलने की अनुमति नहीं है तो वो कैसे ब्लड बैंक जाएगें. इसे देखते हुए एक सामाजिक संस्था ने ब्लड डोनर को घर से ब्लड बैंक लाने और सुरक्षित घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. संस्था ने इस सामाजिक कार्य के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा है.

देखें पूरी खबर

आम जनजीवन पर असर

कोरोना वायरस को लेकर देश मे लॉकडाउन जारी है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ आम जनजीवन पर इसका असर देखने को मिल रहा है. जमशेदपुर में सबसे ज्यादा ब्लड डोनेट होता था, लेकिन लॉकडाउन होने से रक्त दान शिविर बंद है, जिसका असर अब ब्लड बैंक पर पड़ने लगा है. शहर के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए एक सामाजिक संस्था ने अनोखी पहल की है. इस संस्था की ओर से एक व्हाट्सअप नंबर जारी किया गया है, जिसके जरिये लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें इस महामारी में अपना कदम बढ़ारक रक्तदान करने की अपील है.

ये भी पढ़ें-विश्व रंगमंच दिवस: मुफलिसी में जी रही है इस छत्तीसगढ़िया कलाकार की विधवा

एंबुलेंस का सहारा

इस मुहिम में जनता संस्था का साथ दे रही है और संस्था से संपर्क कर रही है. संस्था ब्लड डोनर को ब्लड बैंक तक लाने और वापस घर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का सहारा ले रही है. इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली गई है. ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ एलबी सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण डोनर ब्लड बैंक में नहीं आ रहे हैं. इसे ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है. ब्लड डोनेट करने का समय सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक है.

ब्लड डोनेट के लिए व्हाट्सअप नंबर जारी

टीम संघर्ष के सचिव अरजीत सरकार ने बताया कि ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन की अनुमति से रक्तदाता को ब्लड बैंक लाया जा रहा है और ब्लड डोनेट करने के बाद उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया जा रहा है. प्रयास किया जा रहा है कि रक्त की कमी से किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना हो. रक्तदान करने के इच्छुक लोगों के लिए एक व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया गया है. उन्होंने इस जनजागरण मुहिम के प्रचार-प्रसार के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details