जमशेदपुर:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जमशेदपुर ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो गई है. इस कमी को दूर करने के लिए भाजपा नेता आगे आकर रक्तदान किया है. गुरुवार को रक्तदान शिविर लगाया गया, जहां भाजपा नेताओं के साथ-साथ आमलोगों ने भी रक्तदान किया.
जमशेदपुर में रक्तदान शिविर, आम लोगों के साथ बीजेपी नेताओं ने भी दिया खून - Jamshedpur news
जमशेदपुर के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो गई. इसको दूर करने के लिए भाजपा नेताओं की ओर से शिविर लगाया गया, जहां लोगों के साथ बीजेपी नेताओं ने भी रक्तदान किया.
यह भी पढ़ेंःमददगार: जमशेदपुर में प्लाज्मा डोनर की संख्या बढ़ी, कोई 9 बार तो कोई 2 बार कर चुका है प्लाज्मा डोनेट
जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के आह्वान पर बिस्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में लोग पहुंचकर रक्तदान किया. इस दौरान 40 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया. बीजेपी नेता दिनेश कुमार ने कहा कि शहर के नागरिकों ने रक्तदान करने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. उन्होंने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ब्लड और प्लाज्मा दान करें. इस मौके पर अमरजीत सिंह राजा, प्रोबिर चटर्जी राणा, प्रेम झा, बंटी सिंह, सन्नी सिंह चौहान, बिनोद गुप्ता, धनेश्वर सिंह, इंद्रजीत सिंह, संदीप कुमार, रौशन सिंह, लक्ष्मण बेहरा, पीयूष ईशु, पप्पू कुमार, संजीव कुमार सिंह, मोहम्मद नौशाद, दलबीर सिंह, शिल्पी दास, नरेंद्र सिंह पिंटू समेत कई लोग शामिल हुए.