जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 दिवसीय प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य संबंधी कुल 32 स्टॉल लगाए गए हैं. पूर्वी सिंहभूम जिला की उपायुक्त विजया जाधव और जिला के सिविल सर्जन जुझार मांझी ने स्वास्थ्य मेला की व्यवस्था का निरीक्षण किया और दूर दराज से आये मरीजों से मुलाकात कर उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी और तमाम चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे.
जमशेदपुर में प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन, डीसी विजया जाधव ने लिया सुविधाओं का जायजा - ETV Jharkhand
जमशेदपुर के जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों तक स्वास्थ्य संबंधी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले में 32 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां कई रोगों के विशेषज्ञ पहुंचे हैं.
22 अप्रैल तक मेला का आयोजन: पूर्वी सिंहभूम जिला की उपायुक्त ने महिला बाल कल्याण विभाग की ओर से बेहतर स्वास्थ्य के लिए ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं उत्पादन किये जाने वाले भोज्य पदार्थों की सामग्री के स्टॉल का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मेला में मानसिक रोग विशेषज्ञ, सामान्य रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ समेत दिव्यांगों का आधार कार्ड बनाने वाले स्टॉल भी लगाए गए हैं. इस स्वास्थ्य मेला का आयोजन 22 अप्रैल तक किया गया है.
अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का लक्ष्य: जिला उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना और अंतिम व्यक्ति तक सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ पहुंचाना. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेला में लोगों को लाने के लिए ममता वाहन की व्यवस्था की गई है. जिला उपायुक्त विजया जाधव ने टीकाकरण केंद्र और महिला वार्ड का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने प्रसव के बाद मिलने वाली नगद राशि भी जच्चा बच्चा को प्रदान किया. उन्होंने ने बताया कि जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है. जितनी भी गर्भवती महिलाएं प्रसव के लिए अस्पताल में आती हैं. उनका आंकड़ा निकाल कर उन्हें दूसरे अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए निर्भर ना रहना पड़े इसके लिए जल्द ही अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की जाएगी.