पूर्वी सिंहभूम: टाटा मोटर्स में अक्टूबर महीने में चौथी बार ब्लॉक क्लोजर होने जा रहा है. टाटा मोटर्स प्रबंधन एक बार फिर 3 दिन का ब्लॉक क्लोजर लेने जा रही है. जिसमें अक्टूबर की 25, 26 और 28 तारीख को कंपनी में क्लोजर रहेगा. वहीं, 27 अक्टूबर को रविवार होने के कारण कंपनी 4 दिन बाद खुलेगी.
ये भी पढ़ें-सरायकेलाः 705 करोड़ की 2 योजनाओं को लेकर बैठक का आयोजन, जल्द धरातल पर उतारने की कवायद शुरू
कंपनी के उत्पादन में आई गिरावट के कारण ब्लॉक क्लोजर किया जा रहा है. टाटा मोटर्स में लगातार ब्लॉक क्लोजर होने पर मजदूर परेशान हैं, टाटा मोटर्स में कार्यरत सैंकड़ों अस्थाई कर्मियों को भी कुछ दिनों के लिए बैठा दिया गया है. वहीं, कंपनी में कम गाड़ी बनने की वजह से चेसिस बुकिंग की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है.
लौहनगरी, कांड्रा रोड समेत औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा चहलकदमी में कमी देखी जा रही है. लिहाजा सालों बाद ऐसी स्थिति का सामना मजदूर से लेकर कंपनियां भी करने वाली हैं. हालांकि अधिकारियों की माने तो ब्लॉक क्लोजर के समय कंपनी के अंदर मेंटेनेंस कार्य किए जाएंगे.