जमशेदपुर: रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को विभिन्न स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी. 'मन की बात' के 67वें संस्करण को बीजेपी गोलमुरी मंडल की ओर से गोलमुरी मेन रोड स्थित मंडल कार्यालय में आम जनता और पार्टी सदस्यों की उपस्थिति में सुना गया.
जमशेदपुर: BJP कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात'
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' के 67वें संस्करण का प्रसारण हुआ. जिसको भाजपा गोलमुरी मंडल की ओर से जमशेदपुर के गोलमुरी मेन रोड स्थित मंडल कार्यालय में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनकी बातों को सुना. 'मन की बात' में विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कारगिल विजय दिवस, कोरोना से निपटने में सरकार और देशवासियों के प्रयास, कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए गए प्रधानमंत्री की ओर से की गई बातों को सुना.
रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के 67वें संस्करण को भाजपा गोलमुरी मंडल की ओर से गोलमुरी मेन रोड स्थित मंडल कार्यालय में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनकी बातों को सुना. आकाशवाणी केंद्र से प्रसारण किए गए 'मन की बात' में विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कारगिल विजय दिवस, कोरोना से निपटने में सरकार और देशवासियों के प्रयास, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में देशवासियों की ओर से दिए गए योगदान जैसे विषयों पर साझा किए गए विचारों को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ध्यानपूर्वक सुना. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोलमुरी मंडल अंतर्गत गाढ़ाबासा सीपी समिति सभागार, रिफ्यूजी कॉलोनी, केबुल टाउन, आनंदनगर, नानकनगर, जीता सिंह बागान, टिनप्लेट और अन्य क्षेत्रों में रेडियो, टेलीविजन और इंटरनेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना.
इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, हलदर नारायण शाह, अजय सिंह, अशोक सामंत, बंटी अग्रवाल, कपिल कुमार, राकेश राव, पप्पू उपाध्याय, प्रेम झा, अनूप दीपू वर्मा, अमिश अग्रवाल, बंटी सिंह, नरेंद्र सिंह, भरत बेहरा, उमेश गिरी, दीपक मुखर्जी, रवि मुखर्जी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.