झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बहरागोड़ा से कुणाल षाड़ंगी पर बीजेपी ने जताया भरोसा, टिकट मिलने पर पीएम मोदी का किया आभार व्यक्त

झारखंड में बीजेपी ने अपने 52 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. बहरागोड़ा सीट को लेकर असमंजस बना हुआ था कि बीजेपी किस पर भरोसा करेगी. मैराथन बैठकों के बाद झामुमो छोड़ बीजेपी में शामिल हुए निवर्तमान विधायक कुणाल षाड़ंगी को ही बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

षाडंगी पर बीजेपी जताया भरोसा

By

Published : Nov 11, 2019, 10:46 AM IST

घाटशिला: काफी जद्दोजहद और झारखंड से लेकर दिल्ली तक कई दौर के मैराथन बैठकों के बाद बीजेपी ने अपने 52 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. जिसमें घाटशिला और बहरागोड़ा की सीट भी शामिल है, जहां पर टिकटों को लेकर सरगर्मी कई दिनों से चरम पर थी.

देखें पूरी खबर

बहरागोड़ा के निवर्तमान विधायक कुणाल षाड़ंगी जब से झामुमो छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं, तब से बहरागोड़ा विधानसभा की फिजा रोज बदलती रही. यहां के लोग उहापोह में थे कि बीजेपी किसे यहां से टिकट देगी. बीजेपी आलाकमान ने बहरागोड़ा से कुणाल षाड़ंगी को अपना प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

इसे भी पढ़ें:-जानें कहां होगा पूर्वी सिंहभूम जिले के 6 सीटों का नामांकन? डीसी ने लिया नामांकन स्थल का जायजा

अपनी प्रतिक्रिया में कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि टिकट मिलने के बाद पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र और राज्य की सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए वह नए भारत की नींव रखने जैसा है. उन्होंने बताया कि हम अपने क्षेत्र में किए गए कामों के आधार पर और अपने अधूरे एजेंडों को पूरा करने के लिए चुनाव में जनता से वोट मांगेंगे और जीतने के बाद इसे पूरा करने का प्रयास करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details