झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बच्चों के दो महीने की फीस माफ करने के लिए निजी स्कूलों में दबाव बनाए सरकार- भाजपा - झारखंड भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने निजी स्कूलों का 2 महीने के फीस और स्कूली वाहन के 2 महीने का किराया माफ करने की मांग की है.

बच्चों के दो महीने की फीस माफ करने के लिए नीजी स्कूलों में दबाव बनाए सरकार- भाजपा
बच्चों के दो महीने की फीस माफ करने के लिए नीजी स्कूलों में दबाव बनाए सरकार- भाजपा

By

Published : Apr 1, 2020, 9:23 PM IST

जमशेदपुरः भारतीय जनता पार्टी ने निजी स्कूलों के 2 महीने के फीस और स्कूली वाहन के 2 महीने का किराया माफ करने की मांग की है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के कदमा मंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि इसके संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सरकार की ओर से 21 दिनों की लाॅकडाउन की घोषणा की गई है. लाॅकडाउन होने के बाद कई लोग बेरोजगार हो गए हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं. उन पर खाने-पीने का सकंट आ गया है, जैसे-तैसे भोजन की व्यवस्था हो रही है. वैसे परिवार को इस वक्त फीस भरना मुश्किल हो गया है. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जिला प्रशासन इस मसले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए उनकी फीस माफ कराए.

इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के गरबा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह उर्फ दीपू सिंह ने बताया कि पूरा विश्व का कहर से जूझ रहा है प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना से बचाव के लिए 21 दिनों के लाॅकडाउन की घोषणा की है. लाॅकडाउन के कारण रोजी रोजगार छूट जाने से आम लोगों के बीच रोजी-रोटी समस्या उत्पन्न हो गई है. इस परिस्थिति में अभिभावकों को अपने बच्चों की फीस भरना मुश्किल हो गया है. बच्चों के कम से कम दो महीने फीस के साथ-साथ वाहन भाड़ा माफ करने का आदेश दिया जाए. ताकि लाॅकडाउन के पश्चात आम अवाम अपने बच्चों को शिक्षा पूर्ववत दे सके और इस आदेश का सख्ती से पालन करवाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details