झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SI की करतूत: पहले की दोस्ती, फिर किया दुष्कर्म, अब रचा ली दूसरी शादी - SI Raviranjan Kumar accused of sexual harassment

पूर्वी सिंहभूम जिले के बिरसानगर थाना के एसआई रवि रंजन कुमार पर एक महिला ने शादी के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोपी एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Shameful act of SI
एसआई की शर्मनाक करतूत

By

Published : Jul 9, 2021, 9:47 AM IST

Updated : Jul 9, 2021, 2:20 PM IST

घाटशिला:पूर्वी सिंहभूम जिले के बिरसानगर थाना के एसआई(SI) रवि रंजन कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगा है. बारागुड़ा की महिला ने रवि रंजन कुमार पर बिरसा नगर थाना के पास स्टाफ क्वार्टर के कमरे में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और 6-7 दिनों तक अपने साथ रखने का आरोप लगाते हुए साकची स्थित महिला थाना में केस दर्ज कराया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime: मुंहबोले चाचा की करतूत, भतीजी का कर लिया अपहरण, मांगे 5 लाख रुपये

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

पीड़ित महिला के मुताबिक एसआई रविरंजन से उनकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी. महिला के मुताबिक वो शादीशुदा है और उसे एक बच्चा है. वो अपने पति से अलग मायके में रह रही थी. महिला के अनुसार सितंबर में उससे मिलने पहुंचे एसआई ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और विरोध करने पर शादी का आश्वासन दिया था. पीड़िता के अनुसार एसआई ने उसका बीएड में एडमिशन कराकर उसका पूरा खर्च वहन करने का आश्वासन भी दिया था.

एसआई के कहने पर पति को दिया तलाक

पीड़ित महिला के अनुसार अक्टूबर 2020 में एसआई का बिरसा नगर थाना में तबादला हो गया. जिसके बाद भी फोन पर उससे बात होती रही. महिला ने बताया कि एसआई के बहकावे में आकर ही उसने अपने पति को तलाक दे दिया. पति से तलाक के बाद एसआई ने गोल पहाड़ी मंदिर में जबरन उससे शादी की और शारीरिक संबंध बनाए.

थाने के कमरे में किया यौन शोषण

पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी एसआई ने उसे बिरसानगर थाने के एक कमरे में भी 6 से 7 दिनों तक रखा और उसका यौन शोषण करता रहा. जिसकी जानकारी थाने के कई पुलिसकर्मियों को भी है. कुछ दिनों बाद उसे थाने से हटाकर दूसरी जगह एक फ्लैच में डेढ़ महीने तक पत्नी बनाकर रखा. इसी दौरान गर्भवती हो जाने के कारण पहले तो उसका गर्भपात कराया गया और फिर उसे मायके भेज दिया गया.

आरोपी एसआई ने की दूसरी शादी

पीड़िता के मुताबिक एसआई ने मार्च 2021 में उससे शादी का वादा किया था, जिसे वह बार-बार टाल रहा था. महिला के अनुसार एसआई ने उसे धोखा देते हुए 2 जुलाई को बिहार के समस्तीपुर में शादी कर ली है. इसलिए वह शादी से इनकार कर रहा है. इस धोखे की जानकारी मिलने के बाद महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज कराकर न्याय की मांग की है.

जांच में जुटी पुलिस

बिरसानगर थाना के एसआई पर शादी के नाम पर झांसा देकर यौन शोषण के आरोपों पर पुलिस जांच में जुट गई है. गुरुवार की शाम पुलिस थाने के उस कमरे की जांच करने गई जिसमें पीड़िता ने रहने का दावा किया था. डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता ने कहा कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है, आरोप सही पाए जाने पर एसआई की गिरफ्तारी होगी.

Last Updated : Jul 9, 2021, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details