जमशेदपुर: लौहनगरी की पुलिस ने एक अनोखे चोर को गिरफ्तार किया है. ये चोर किसी बाइक की चोरी कर बेचता नहीं था, बल्कि बाइक का पहिया खोलकर बेचता था.
अनोखा बाइक चोर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल चोरी कर ऐसे खपाता था बाजार में - ईटीवी झारखंड न्यूज
जमशेदपुर में एक अनोखा चोर को गिरफ्तार हुआ है. ये चोर किसी बाइक की चोरी कर बेचता नहीं था, बल्कि बाइक का पहिया खोलकर बेचता था. पुलिस ने उसके पास से चोरी की दस बाइक बरामद किए.
बाइक चोर गिरफ्तार
टेल्को थाना अंतर्गत नेपाल बिल्डिंग के पास बाइक चोरी करने आए युवक को टाउन के सुरक्षा कर्मियों ने खदेड़ कर सीएमआर गेट के पास पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
बाइक चोर इतन बड़ा जोखिम इसिलिए उठाता था क्योंकि बाइक का चक्का खोलकर बेच सके. पुलिस ने उसके पास से चोरी की दस बाइक बरामद किए. अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस टेल्को पर बिरसानगर, सिदगोड़ा, वर्मामाइन्स, बिस्टुपुर, सोनारी और उलीडीह थाना अंतर्गत बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था.