झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में हुई बीट पेट्रोलिंग की शुरुआत, पुलिस का सूचना तंत्र होगा मजबूत - जमशेदपुर बीट पेट्रोलिंग

जमशेदपुर में बीट पेट्रोलिंग की शुरुआत किए जाने की बात सामने आई है. इसके तहत थाना क्षेत्र में टीओपी स्तर पर 173 बीट बनाए जाएंगे. वहीं एसएसपी ने बताया कि बीट पेट्रोलिंग में शिफ्ट वाइस ड्यूटी लगाई जाएगी.

beat patrolling in 17 areas in jamshedpur
जमशेदपुर में बीट पेट्रोलिंग की शुरुआत

By

Published : Sep 30, 2020, 4:39 PM IST

जमशेदपुर: अपराध पर लगाम लगाने के लिए और क्षेत्र के चिन्हित इलाके की गतिविधियों का पूरा डाटा अब पुलिस के नोटबुक में रहेगा. इसके लिए जिले में बीट पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है. जिले के एसएसपी ने बताया है कि शहर के थाना क्षेत्र में टीओपी स्तर पर 173 बीट बनाए गए हैं. जिसके तहत पेट्रोलिंग करने वाली टीम को क्षेत्र की जानकारी मिलती रहेगी.

देखें पूरी खबर
बीट पेट्रोलिंग की शुरुआतजिले में पुलिस के काम करने के तरीके में बदलाव किए गये हैं. जिले के एसएसपी ने पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस टीम को नई जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके तहत अब थाना और टीओपी स्तर पर बीट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस क्षेत्र के विभिन्न चिन्हित जगहों के लोगों का पूरा डाटा अपने पास रिकॉर्ड में रखेगी. इसके लिए एक नोट बुक बनाया गया है. बता दें कि शहर के 17 थाना क्षेत्र में बीट पुलिसिंग की शुरुआत की गई है.हर बीट में एक 1 हवलदार और 3 कॉन्स्टेबलएसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया है कि कोरोना के कारण पुलिस बल की कमी थी. जिसके कारण परेशानी थी. अब जवानों के छुट्टी से लौटने के बाद उन्हें पैदल पेट्रोलिंग के लिए कहा गया है. हर बीट में एक 1 हवलदार 3 कॉन्स्टेबल रहेंगे.इसे भी पढे़ं-जमशेदपुर: मां ने मोबाइल चलाने से किया मना, छात्रा ने की आत्महत्या


शिफ्ट से लगेगी ड्यूटी
एसएसपी ने बताया कि बीट पेट्रोलिंग में शिफ्ट वाइस ड्यूटी करने के दौरान टीम पैदल क्षेत्र की पेट्रोलिंग या किसी मामले की छानबीन करने, किसी अपराधी का पता लगाने या किसी कार्रवाई में जाती है तो उन्हें उसका पूरा डाटा नोट बुक में लिखना पड़ेगा. जिससे दूसरे शिफ्ट में आने वाले जवानों को क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के साथ व्यक्ति विशेष और आपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिलती रहेगी. जिससे किसी भी अनुसंधान में लाभ मिलेगा अवैध कारोबार पर नजर बनी रहेगी. एसएसपी ने बताया है कि बीट पुलिसिंग से आम जनता और पुलिस के बीच संबंध बेहतर होंगे और पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत होगा.

शहर में बीट पुलिसिंग वाले थाने

  • बिरसानगर थाना
  • बिस्टुपुर थाना
  • साकची थाना
  • जुगसलाई थाना
  • परसुडीह थाना
  • सोनारी थाना
  • बागबेड़ा थाना
  • कदमा थाना
  • गोविंदपुर थाना
  • बर्मामाइंस थाना
  • गोलमुरी थाना
  • टेल्को थाना
  • सीतारामडेरा थाना
  • उलीडीह थाना
  • मानगो थाना
  • सिदगोड़ा थाना
  • आजादनगर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details