झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BDO ने रमजान को लेकर मुसाबनी बाजार का निरीक्षण किया, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की - रमजान के दौैरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की

जमशेदपुर के मुसाबनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक और मुसाबनी थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने मुसाबनी बाजार का निरीक्षण किया. बीडीओ सह सीओ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग ही बेहतर उपाय है. इसलिए अपने परिवार, समाज के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें.

BDO ने रमजान को लेकर मुसाबनी बाजार का निरीक्षण किया, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की
निरीक्षण करते अधिकारी

By

Published : Apr 25, 2020, 11:58 PM IST

Updated : May 24, 2020, 2:42 PM IST

जमशेदपुरः रमजान के पाक महीने को देखते हुए शनिवार को मुसाबनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक और मुसाबनी थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने मुसाबनी बाजार का निरीक्षण किया और कोरोना वायरस के संक्रमण के गंभीरता के बारे में उपस्थित आम लोगों को बताया गया.

बीडीओ सह सीओ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग ही बेहतर उपाय है. इसलिए अपने परिवार, समाज के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और कुछ भी समान बेचते समय मुंह को हमेशा मास्क और अन्य कपड़े से ढ़क कर रखे और अपने आप पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे. कोई भी समस्या होती है या किसी भी परिस्थिति में वे नियंत्रण कक्ष में 06585275785 सूचना दे सकते हैं जिसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत है, लोगों की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी, मुसाबनी ने अपील किया कि जिस प्रकार अब तक लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग किया है, उसी तरह रमजान के पाक महीने में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और सर्वे टीम को पूरी तरह से सहयोग करें जिससे प्रशासन की ओर से कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को सफलता मिले. उन्होंने अपील की है कि लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए रमजान पर्व को मनाए. निरीक्षण के क्रम में जन वितरण प्रणाली दुकान की भी जांच की गई. जांच के क्रम में पाया गया कि पीडीएस दुकान के संचालक ससमय दुकान को खोलते है और वितरण पंजी संधारित किया जा रहा है.

Last Updated : May 24, 2020, 2:42 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details