जमशेदपुर: धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण गुरूवार प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो द्वारा किया गया. मौके पर पदाधिकारी द्वारा संचालकों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए भोजन वितरण का कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया. इसके साथ ही कितने लाभुक इसमें लाभान्वित हो रहे हैं, इसकी जानकारी प्राप्त की गई.
जमशेदपुर में BDO ने मुख्यमंत्री दीदी किचन का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश
कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु राज्य में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है. लॉकडाउन के दौरान कोई जरूरतमंद भूखा नहीं रहे इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री दीदी किचन, दाल भात केंद्र और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
BDO ने दीदी किचन का किया निरीक्षण
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बैंक ऑफ इंडिया धालभूमगढ़ शाखा का भी निरीक्षण कर मौके पर मौजूद लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया. उन्होने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करने और नियमित अंतराल में हाथ साबुन से धोने की बात कही. साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग क्यों आवश्यक है इसके विषय में जागरूक किया.
Last Updated : May 24, 2020, 6:49 PM IST