जमशेदपुर:मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर बुधवार (26 अप्रैल) को रांची में प्रेस वार्ता पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय पर जमकर हमला किया. इस दौरान विधायक के निजी जिदंगी पर कई सवाल दागे. वहीं विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर में अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता पर पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें:बनिया हूं बकरी का बच्चा नहीं, जाल बुनना और तैरना आता है: बन्ना गुप्ता
विधायक सरयू राय ने कहा कि जो डीएनए को लेकर वे सवाल उठा रहे हैं, वे डीएनए टेस्टिंग के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हैं वे अपने विभाग के लोगों को गुरुवार (27 अप्रैल) को जमशेदपुर स्थित मेरे आवास में और रांची स्थित उस महिला के आवास में जाकर डीएनए टेस्ट करवा लें. डीएनए के रिर्पोट में साबित हो जाएगा. अगर उनकी बात सही नहीं हुई तो मानहानि के लिए तैयार रहें. उन्होने स्पष्ट कहा कि उनकी पत्नी का देहांत हो चुका है. इस बात की जानकारी सभी को है. जहां तक पूजा में हमारे बगल में बैठने वाली महिला का सवाल है, उसके बारे में सभी जानते हैं. उन लोगों के साथ पारिवारिक सबंध हैं. जरूरत पड़ने पर मैं जरूर पैसा देता हूं, लेकिन उस पैसे को वे वापस भी कर देते हैं.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष को लिखा पत्र:विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने उन पर की गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस बात को गंभीरतापूर्वक लिया है. जिला अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे को पत्र लिखकर कहा है कि उन्होंने जो भी सवाल उनसे किए हैं वे लिखित रूप में अपने लेटर पैड में दे. मैं उसका जबाव देने को तैयार हूं.