जमशेदपुर:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कई दिशा निर्देश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए छठ पर्व मनाने की अपील की है. उन्होंने जिला प्रशासन को शहर में विधि व्यवस्था के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें:- नहाय खाय के साथ छठ पूजा की हुई शुरुआत, शिवगंगा में स्नान के लिए उमड़े व्रती
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि छठ पर्व में दो हजार जवान तैनात रहेंगे, 250 की संख्या में सादे लिबास में भी पुलिस जवान रहेंगे. उन्होंने कहा कि समय कम है, लेकिन समय रहते ही सभी छठ घाटों की साफ सफाई का काम युद्धस्तर पर किया जाएगा और सभी घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ वह शहर के सभी घाटों का निरीक्षण भी करेंगे और व्यवस्था का जायजा भी लेंगे.