झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः बैंकों का निजीकरण का विरोध जारी, विधायक सरयू राय को पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर में बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक यूनियन के प्रतिनिधियों का विरोध जारी है. इस कड़ी में विधायक सरयू राय को पीएम के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा. बैंक यूनियन के प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र के विधायक को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया है.

banks protest against privatization in jamshedpur
बैंकों का निजीकरण का विरोध जारी

By

Published : Mar 21, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 8:46 PM IST

जमशेदपुरःबैंकों के निजीकरण का विरोध जारी है. उसी के तहत रविवार को बैंक यूनियन के प्रतिनिधियों ने जमशेदपुर (पूर्वी)के विधायक सरयू राय को पीएम के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ द यूनियन के आह्वान पर देश में लगभग 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी बीते 15 से 16 मार्च को सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक के निजीकरण के विरोध पर हड़ताल किए थे. वहीं, अब बैंक यूनियन के प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र के विधायक को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर विरोध दर्ज करा रहे हैं. इसी के तहत सरयू राय को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया गया है.

बैंककर्मियों ने विधायक सरयू राय को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ेंःबाघमुंडी में आजसू ने झोंकी ताकत, जनसंपर्क अभियान में जुटे सुदेश महतो

वहीं, इस सबंध में विधायक सरयू राय ने कहा कि बैंक के निजीकरण का विरोध को लेकर स्थानीय बैंक के यूनियनों के प्रतिनिधियों ने एक ज्ञापन उन्हें सौंपा है और इसका विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि यह ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम दिया गया है. विज्ञापन को प्रधानमंत्री को भेज देंगे. बाकी उसमें जो भी निर्णय लेना है, प्रधानमंत्री ही ले सकते हैं.

Last Updated : Mar 21, 2021, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details