जमशेदपुर: झारखंड की राजधानी रांची समेत पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार को जमशेदपुर और महुलिया से जोडने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-33 इन दिनों 'मौत के सड़क' नाम से कुख्यात होती जा रहा है. 160 किलोमीटर में फैली इस सड़क में दुर्घटनाओं से लोगों की मौत होना आम बात हो गयी है. पिछली सरकार ने इस राजमार्ग को दुरुस्त करने के लिए बड़े-बड़े दावे किये थे, लेकिन इसके बाद भी सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है.
यहां हर कदम में होते हैं हादसे
जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में कांड्रा के पास तीन लोगों की जान चली गयी थी. 2017 में दलमा वन्य अभ्यारण के पास टाटा मैजिक से टकराकर पांच व्यक्तियों की मौत हो गया थी. राजधानी रांची से सटे इलाके, तमाड़, बुंडू, कांड्रा, चौका के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों की स्थिति जर्जर हो चुकी है. लोगों का कहना है कि सरकारें सत्ता में आई और गई, लेकिन सड़क की स्थिति नहीं बदली. जिसके कारण आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी देखें-बाबा रामदेव को कोरोना दवा बेचने से पहले सरकार की अनुमति जरूरी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की दो टूक