झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्लाज्मा दान को लेकर जागरूकता, 9 लोगों ने किया प्लाज्मा डोनेट

जमशेदपुर में कोरोना को लेकर सतर्कता के साथ-साथ जागरूकता भी फैलाई जा रही है. टाटा स्टील और उसकी सहयोगी कम्पनियों ने अपने कर्मचारियों के बीच जागरुकता फैलाते हुए जिला प्रशासन के साथ प्लाज्मा डोनेशन पर जागरुकता शिविर और सैंपलिंग टेस्ट शिविर का आयोजन एसएनटीआई परिसर बिष्टुपुर में किया गया. वहीं जमशेदपुर ब्लड बैंक में 9 कोरोना से विजय पाने वाले लोगों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया.

awareness-camp-organized-regarding-plasma-donation-in-jamshedpur
प्लाज्मा दान को लेकर जागरूकता

By

Published : Sep 25, 2020, 4:48 AM IST

जमशेदपुरः शहर को प्लाज्मा डोनेशन अभियान में आज जागरूकता और डोनेशन का डबल डोज प्राप्त हुआ. एक ओर जमशेदपुर ब्लड बैंक में 9 कोरोना पर जीत पाने वाले योद्धाओं ने अपना प्लाज्मा प्रदान किया तो दूसरी ओर टाटा स्टील और उसकी सहयोगी कम्पनियों ने अपने कर्मचारियों के बीच जागरुकता फैलाते हुए जिला प्रशासन के साथ प्लाज्मा डोनेशन पर एक जागरूकता शिविर और सैंपलिंग टेस्ट शिविर का आयोजन एसएनटीआई परिसर बिष्टुपुर में किया.

बता दें कि कोरोना संक्रमण से अपने रोगी प्रतिरोधी क्षमता (इम्यूनिटी) के कारण बाहर निकलने वाले योद्धाओं के प्लाज्मा का उपयोग कोरोना से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए एक विधि के रूप में उपयोग किया जा रहा है. ऐसे कोरोना पर विजय पाने वाले योद्धा प्रकाश केशव, रज्जाक अंसारी, रबींद्र कुमार सरावगी जिन्होंने तीसरी बार प्लाज्मा दिया, डॉ. फिरोज अहमद, विकास मरांडी, सिद्धार्थ शंकर, दीप कुमार, शशिभूषण प्रसाद, विभाष शुक्ला जिन्होने पहली बार प्लाज्मा दान किया. लेकिन आज उनका 25वां रक्तदान हुआ.

प्रशासन की सजगता

इस पूरे अभियान में जिला की प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी डिप्टी क्लक्टर स्मिता नागेशिया, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी, रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह का अथक प्रयास कारगर हुआ. जिन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षेत्रों में हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जहां भी लगा कि जागरूकता के माध्यम से प्लाज्मा डोनेशन को बढाया जा सकता है. जमशेदपुर ब्लड बैंक के चिकित्सक डॉ. एलबीपी सिंह और डॉ. रीता सिंह साथ ही ब्लड बैंक के टेक्नीशियन की देखरेख और प्लाज्मा डोनेशन सुमगता पूर्वक जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया जा रहा है. सभी प्लाज्मा डोनर्स को सम्मानित करते हुए जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाईटी की ओर से उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम की ओर से हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र साथ ही जमशेदपुर ब्लड बैंक मोमेंटो भी दे रहा.

इसे भी पढ़ें- DC ने पेयजल और स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों/कर्मियों का रोका वेतन, जानें वजह

प्लाज्मा डोनर्स का उत्साह बढ़ाया

प्लाज्मा डोनर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए डिप्टी क्लेक्टर स्मिता नागेशिया, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी, रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस अवसर पर उपस्थित प्लाज्मा डोनेशन की जिला पदाधिकारी स्मिता नागेशिया ने प्लाज्मा दान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर प्लाज्मा डोनर आज किसी ना किसी परिवार के लिए एक उम्मीद है, उनके आगे आने से कई जिंदगियों को इस कठिन घड़ी में बचाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details