झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः कोरोना को लेकर नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति, डीसी ने जारी किए ये निर्देश

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए जिले के उपायुक्त ने नोडल पदाधिकारी और दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी है. ताकि कोरोना संक्रमितों का सही समय पर सही इलाज किया जा सके.

DC appointed Nodal Officer
कोरोना को लेकर DC ने नोडल पदाधिकारी को किया नियुक्त

By

Published : Apr 16, 2021, 11:33 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रहे लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने नोडल पदाधिकारी और दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी है ताकि, कोरोना संक्रमितों का उचित समय में इलाज हो सके.

ये भी पढ़ें-रांची से इलाज के लिए लोहरदगा लाए जाएंगे मरीज, स्वास्थ्य व्यवस्था को किया जाएगा बेहतर- वित्त मंत्री

प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अस्पतालों में बेड की स्थिति ऑक्सीजन दवा तथा स्वास्थ्य संबंधित सामग्रियों की उपलब्धता पर ध्यान रखेंगे. साथ ही जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में रहेंगे. इसके अलावा बेड की स्थिति से अवगत कराते हुए जो व्यक्ति खतरे से बाहर हैं, उनके डिस्चार्ज के लिए कार्रवाई कराएंगे जिससे संक्रमित व्यक्तियों को आवश्यकता अनुसार अस्पताल में भर्ती कराया जा सकें.


नोडल पदाधिकारी और दंडाधिकारी के नाम
1.TML PLAZA DEALERS HOSPITAL- डाॅ अशोक जादौन, रविन्द्र गागराई, डी सी एल आर, धालभूम.
2.MERCY HOSPITAL-डाॅ जेस्सी,संदीप कुमार,सिटी मैनेजर,जेएनएसी.
3.TMH-डाॅ रिकू भार्गव,सविता टोपनो,कार्यपालक दंडाधिकारी .
4.UCIL HOSPITAL NARWAPAHAR UNIT- डाॅ यूके सिन्हा, इम्तियाज अहमद, सीओ पोटका.
5.TINPLATE HOSPITAL- केके लाल व अतुल श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम सफी, जिला खनन पदाधिकारी.
6.UMA SPECIALITY HOSPITAL-डाॅ रक्षित सिंह, दीपक सहाय(कार्यपालक पदाधिकारी,मानगो नगर निगम).
7.SADAR HOSPITAL-सिविल सर्जन, प्रवीण कुमार, बीडीओ, जमशेदपुर
8.MGM HOSPUTAL-डाॅ बलराम झा,लक्ष्मीपति दास(असिस्टेंट), राजीव रजंन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details