जमशेदपुर:कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंकुर पैथोलॉजी लैब में अवैध रूप से कोविड के रैपिड एंटीजन टेस्ट करने का खुलासा हुआ है. मामले में उपायुक्त के निर्देश पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने छापेमारी की है. वहीं, शुरुआती जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई है कि वहां रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे थे. टेस्ट के नाम पर एक शख्स से 1,100 रुपये लिये जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें-गुमलाः अपहृत नाबालिग उप्र से बरामद, फिरौती मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार
पैथोलॉजी लैब सील
पुलिस और प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों ने पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया है. वहीं, टेक्नीशियन को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. जानकारी के मुताबिक कदमा स्थित अंकुर पैथोलॉजी लैब में पिछले साल सितंबर महीने से ही रैपिड टेस्ट के नाम पर मरीजों से 1,100 रुपए लिये जाने की जानकारी उपायुक्त को ट्वीट कर दी गई.
उसके बाद उपायुक्त ने एक टास्क फोर्स गठित कर मामले की जांच कराई. जिला प्रशासन ने तत्काल अंकुर पैथोलॉजी को सील कर दिया है. इस सबंध में धालभूम के एसडीओ नीतिश कुमार सिह ने बताया कि जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि अंकुर पैथोलॉजी लैब की ओर से गलत तरीके से एंटीजन टेस्ट किया जा रहा था. इसी के आधार ये छापामारी की गई है. जांच के बाद कोई वैध और अनुमति प्राप्त कागजात नहीं थे. टेस्टिंग किट से सम्बंधित दस्तावेज भी उनके पास नहीं थे. निजी लैब में एंटीजन टेस्ट प्रतिबंधित है. ऐसे में लोगों को रिपोर्ट कैसे दी जा रही थी, ये जांच का विषय है.