जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र में एक मिठाई दुकानदार ने बुजुर्ग सिख की पिटाई कर दी. इसे लेकर आक्रोशित सिख समाज के लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जमशेदपुर में बुजुर्ग सिख की पिटाई, आक्रोशित सिख समुदाय के लोगों ने किया सड़क जाम
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायण भंडार मिठाई दुकानदर ने एक बुजुर्ग सिख की पिटाई कर दी, जिसके बाद आक्रोशित सिख समुदाय को लोगों ने दुकानदार की पिटाई कर दी और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को समझाकर जाम हटवाया.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायण भंडार मिठाई दुकानदर ने एक बुजुर्ग सिख की पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया. बुजुर्ग को सिर में चोट आई है. घायल बुजुर्ग का नाम भूपेंद्र सिंह है. घटना की सूचना मिलने पर सिख समाज के लोगों ने आरोपी मिठाई दुकानदार की पिटाई कर दी. इस दौरान मिठाई दुकान के काउंटर का शीशा भी टूट गया. घटना से आक्रोशित सिख समाज ने कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को देखते हुए क्यूआरटी तैनात कर दी.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुरः नवनिर्वाचित भाजपा पदाधिकारियों का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग भूपेंद्र सिंह डॉक्टर विजय अग्रवाल के पास आया था, डॉक्टर का क्लीनिक बंद देख बुजुर्ग ने मिठाई दुकानदार से डॉक्टर के बारे में पूछा. इसे लेकर दुकानदारो और बुजुर्ग में नोंकझोंक शुरू हो गई, जिसके बाद दुकानदार ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी. जुगसलाई थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.