जमशेदपुर:कोविड-19 को लेकर किए गए लॉकडाउन की वजह से बीते सात माह से शहर के टेंट, लाइट, साउंड, फुल डेकोरेशन और बैंड पार्टी वाले कार्य नहीं होने से बेरोजगार हो गए हैं. अपने रोजगार की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑल डेकोरेशन संघर्ष समिति के बैनर तले इन लोगों ने डीसी कार्यलय में प्रदर्शन किया.
डीसी कार्यालय में प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान सभी लोगों ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. वहीं, इनके प्रदर्शन को देखते हुए जिले के उपायुक्त कार्यालय में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. प्रदर्शन के पूर्व सभी लोग आम बगान में एकत्र हुए. वहां से पैदल मार्च करते हुए डीसी कार्यलय पहुंचे. वहां पर पहुंचते ही डीसी ऑफिस में मौजुद दंडाधिकारियों ने सभी को गिरफ्तार कर बस से साकची स्थित जेल लाया गया, जहां सभी की कोविड जांच की गई और बाद में जमानत पर सभी को छोड़ दिया गया.
ऑल डेकोरेशन संघर्ष समिति