झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए प्रशासन तैयार, अस्पतालों को मिले अहम निर्देश

बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान यास को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बंगाल से होकर ओडिशा होते हुए यास तूफान का असर झारखंड के सीमावर्ती इलाके पर पड़ेगा.

Alert issued in Jamshedpur due to cyclonic storm Yas
जमशेदपुर: चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार, सरकारी और निजी अस्पतालों को मिले अहम निर्देश

By

Published : May 25, 2021, 8:41 AM IST

Updated : May 25, 2021, 9:44 AM IST

जमशेदपुर:चक्रवाती तूफान यास को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को व्यापक इंतजाम करने का निर्देश दिया है. जिले के सिविल सर्जन ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्र उपकेंद्रों में चिकित्सीय व्यवस्था के साथ दो एम्बुलेंस और अस्पताल में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है.

सिविल सर्जन डॉ. ए के लाल ने दी जानकारी


इसे भी पढ़ें-धनबादः यास तूफान ने लगाया ट्रेनों पर ब्रेक, जानिए किन-किन ट्रेनों पर पड़ा असर

भारी बारिश की संभावना
आज से 27 मई के बीच तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है, जिससे निपटने के लिए जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन ने पूरी तरह तैयारी कर ली है. इधर, यास से होने वाली तबाही के दौरान जानमाल के खतरा को ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है.

जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि वर्तमान में कोरोना के अलावा यास से निपटना चुनौती है. जिला सिविल सर्जन ने सभी अस्पतालों को वयापक इंतजाम रखने के लिए कहा है. जिला के सिविल सर्जन डॉ. ए के लाल ने बताया कि स्वास्थ्य और उपस्वास्थ्य केंद्रों के अलावा सभी निजी अस्पतालों को चिकित्सीय व्यवस्था के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया है.

Last Updated : May 25, 2021, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details