जमशेदपुर:टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) पर कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच (Corona Test of Passenger) के लिए 24 घंटे मेडिकल टीम की तैनाती की गई है. कोरोना जांच टीम के सदस्य ने बताया कि जिस भी यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है उसे एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल भेज दिया जाता है.
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में कोरोना पर रिसर्च, 20 डॉक्टर 26 बीमारियों पर कर रहे हैं शोध
पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. वहीं टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन ने तीसरी लहर को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. प्लेटफार्म नम्बर एक पर कोरोना जांच के लिए 24 घंटे मेडिकल की टीम की तैनाती की गई है. ट्रेन से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है.
रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम तैनात
कोरोना काल में ट्रेनों का परिचालन बंद था. स्थिति सामान्य होने के बाद रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. ट्रेन में कोरोना गाइडलाइन का सही तरीके से पालन हो, इसके लिए स्टेशन पर यात्रियों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. वहीं ट्रेन के परिचालन शुरू होने के बाद स्टेशन पर मेडिकल टीम यात्रियों की कोरोना जांच कर रही है. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर खासकर मुम्बई, पश्चिम बंगाल और दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है.