जमशेदपुरः कोरोना के चलते राज्य में लॉकडाउन लागू है. साथ ही सभी को इस अवधि में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है. जमशेदपुर के साकची सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा था. इस मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक गोदाम को सील कर दिया था.
अब सील किये गए गोदाम को एसडीओ ने खोलने का ऑर्डर दे दिया है. कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किये जाने के बाद सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश और सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने के मामले में जिला प्रशासन द्वारा साकची सब्जी मंडी के 4 गोदाम को 4 अप्रैल को सील का दिया गया था.
सभी गोदाम में आलू प्याज और अन्य सामान था. इधर सील किये गए गोदाम के मालिकों द्वारा एसडीओ को लिखित माफीनामा दिया गया जिसमे यह बताया गया कि कच्चा माल होने के कारण नष्ट होने पर भारी नुकसान होगा.