घाटशिला/पूर्वी सिंहभूमः जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शव को कोरोना जांच के लिए हाथ ठेले से लोग अस्पताल ले गए. जानकारी के अनुसार घाटशिला अनुमंडल के बहरागोड़ा प्रखंड के राजलाबांध गांव की वृद्धा सुजाता पॉल का निधन हो गया था. लोग दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे.
इसी बीच प्रशासन ने परिवार को दाह संस्कार करने से रोका और कोरोना जांच के लिए सैंपल ले गए. परंतु प्रशासन में मृत वृद्धा के शव को न तो अपने वाहन से सीएचसी पहुंचाया और न ही सीएचसी में उपलब्ध 108 वाहन से ही शव को लाया.
प्रशासन ने शव को शीत ग्रह में या अस्पताल भेजने की भी कोई व्यवस्था नहीं की. प्रशासन के इस तरह की रवैए ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. प्रशासन द्वारा जब किसी प्रकार की मदद मृतक परिवार को नही मिला तो गांव वालों ने वृद्ध महिला के शव को हाथ ठेले पर लादकर उसे बहरागोडा सीएचसी पहुंचाया.
वहां भी स्वास्थ्य विभाग ने किसी प्रकार की मदद नहीं की तो गांव वाले चंदा करके शव को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. मिली जानकारी के अनुसार शव को सीएचसी तक लाने और घाटशिला भेजने में किसी भी अधिकारी ने सहयोग नहीं किया है.