झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन ने उठाए कड़े कदम, 18 चेकपोस्ट बनाए

देश के कई राज्यों में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है. झारखंड में भी कमोवेश यही स्थिति बन रही है. जमशेदपुर में कोरोना पोजिटिव की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. इसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. बाजार में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है.

कोरोना अलर्ट
कोरोना अलर्ट

By

Published : Mar 27, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 4:59 PM IST

जमशेदपुरः एक बार फिर जमशेदपुर शहर में कोरोना पोजिटिव की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. बढ़ते कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं. मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को दो हजार 689 लोगों की जांच की गई है. इसमें 22 कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसमें 21 शहरी क्षेत्र और एक ग्रामीण क्षेत्र के घाटशिला प्रखंड के रहने वाले हैं.

पढ़ें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में यस बैंक के साकची ब्रांच में मिले 8 कोरोना मरीज, बैंक को किया गया सील

वहीं जमशेदपुर के साकची स्थित एक निजी बैंक के 40 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ था. इसमें 8 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं बैक में एक साथ इतने कोरोना सक्र॔मि मिलने से जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं . अब जिला प्रशासन जानकारी एकत्रित कर रहा है कि हाल के दिनों में कौन-कौन लोग बैंक आए थे.

वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन कड़े कदम उठाने जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल ने बताया कि जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.

बाजार में पुलिस बल की तैनाती

उसे देखते हुए जिला प्रशासन कड़े कदम उठाने जा रहा है उसी के तहत बाजार में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. भीड़ भाड़ इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. यही नहीं जो दुकान में भीड़ देखी जा रही है. उसे सील किया जा रहा है.

इसके अलावा मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. इसके अलावा पूरे जिले में 18 चेकपोस्ट बनाए गए हैं जिसमें 10 शहरी क्षेत्रों में और आठ ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोरोना वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले उसे लेकर पंचायत स्तर तक व्यवस्था की गई है.

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर किसी को 14 दिन के क्वारेंटाइन में रहने के लिए कह दिया गया तो ऐसे लोगों को बाहर नहीं निकलना है नहीं तो पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Last Updated : Mar 27, 2021, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details