जमशेदपुरः एक बार फिर जमशेदपुर शहर में कोरोना पोजिटिव की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. बढ़ते कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं. मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को दो हजार 689 लोगों की जांच की गई है. इसमें 22 कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसमें 21 शहरी क्षेत्र और एक ग्रामीण क्षेत्र के घाटशिला प्रखंड के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में यस बैंक के साकची ब्रांच में मिले 8 कोरोना मरीज, बैंक को किया गया सील
वहीं जमशेदपुर के साकची स्थित एक निजी बैंक के 40 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ था. इसमें 8 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं बैक में एक साथ इतने कोरोना सक्र॔मि मिलने से जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं . अब जिला प्रशासन जानकारी एकत्रित कर रहा है कि हाल के दिनों में कौन-कौन लोग बैंक आए थे.
वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन कड़े कदम उठाने जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल ने बताया कि जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.