जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि छात्र का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल पिता का इलाज टीएमएच में चल रहा है. मामले में जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया कि बस की तेज रफ्तार के कारण घटना घटी है. जिस बस से घटना घटी है, उसका पता लगाया जा रहा है. मृतक के घर में मातम का माहौल है.
यह भी पढ़ें:Accident in Gumla: गुमला में दो बाइक की सीधी भिड़ंत, महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि जुगसलाई नया बाजार क्षेत्र में रहने वाले विकास प्रसाद स्कूटी से अपने 14 वर्षीय बेटे ललित प्रसाद को स्कूल छोड़ने जा रहे थे. तभी जुगसलाई पावर हाउस गेट के पास पीछे से आ रही एक बस ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. इससे स्कूटी सवार पिता और पुत्र दोनों घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और दोनों को टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया.
आठवीं कक्षा का छात्र था मृतक:मृतक 14 वर्षीय छात्र बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह चर्च स्कूल के आठवीं कक्षा का छात्र था. जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार में आ रही पीले रंग की एक बस से घटना घटी है. घटना के बाद मृतक छात्र के घर मे मातम का माहौल है. मामले में जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि अज्ञात बस की चपेट में आने से घटना घटी है, बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी. उसका पता लगाया जा रहा है.