जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुरानी बस्ती स्थित दो अलग-अलग मस्जिदों में क्वॉरेंटाइन में रह रहे कुल 19 लोगों का मेडिकल की टीम ने सैंपल लिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि वे कोरोना से संक्रमित हैं या नहीं. गौरतलब है कि पिछले दिनों कुछ लोगों की दिल्ली के मरकज से आकर शहर में ठहरने की सूचना ज़िला प्रशासन को मिली थी.
मस्जिद में बाहर से आकर क्वॉरेंटाइन में रह रहे 19 लोगों का लिया गया सैंपल, बंगाल और ओडिशा के हैं निवासी - sample
जमशेदपुर जिले के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती स्थित मस्जिद में बाहर से आकर ठहरे 19 लोगों का मेडिकल टीम ने सैंपल लिया है. सभी अलग-अलग मस्जिद में क्वॉरेंटाइन में हैं.
मस्जिद में बाहर से आकर क्वॉरेंटाइन में रह रहे 19 लोगों का लिया गया सैंपल
इसके बाद अलग-अलग मस्जिद में बाहर से आकर ठहरने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया था. जिनका आज पुलिस की निगरानी में सैंपल लिया गया है. पूछताछ के दौरान यह बातें सामने आई है कि सभी बांगाल और ओडिशा से आये हैं. जुगसलाई में मेडिकल टीम के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बाहर से आकर यहां कुछ लोग ठहरे हुए हैं. जिनके सैंपल लिए गए हैं.
Last Updated : Apr 14, 2020, 11:40 AM IST