झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पापा के पेटीएम से दोस्तों को करता था पैसे ट्रांसफर, खुलासा होते ही खुद को किया आग के हवाले - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड उलीडीह थानाक्षेत्र में 20 वर्षीय बीकॉम फाइनल ईयर के छात्र खुद को आग के हवाले कर दिया है. गंभीर रूप से घायल छात्र को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

छात्र ने खुद को किया आग के हवाले

By

Published : May 15, 2019, 11:54 PM IST

जमशेदपुरः जिले के मानगो डिमना रोड उलीडीह थाना अंतर्गत बालेश्वर पथ के रहने वाले 20 वर्षीय बीकॉम फाइनल ईयर के छात्र श्वेताभ सिन्हा ने अपने मकान के छत पर जाकर मिट्टी तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद छात्र को परिजनों के तत्काल टीएमएच अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस घटना स्थल और अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.

छात्र ने खुद को किया आग के हवाले

छात्र के पिता मुकेश सिन्हा ने बताया है कि पहले भी उनका बेटा श्वेताभ उनके बैंक एकाउंट से पेटीएम के जरिए 30,000 रुपये उसके एक साथी बॉबी सिंह के एकाउंट में भेजा गया था. जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को और बॉबी को समझाया था. श्वेताभ ने पार्टी और घूमने-फिरने में पैसे खर्च करने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि इधर कुछ दिनों से उनके एकाउंट से अलग-अलग दिनों में कुल मिलाकर 76,000 रुपए निकाले गए. जिसके बाद बेटे से पूछताछ की थी. मुकेश सिन्हा ने इस बात की जानकारी अपनी पत्नी अंजना सहाय को दी.

ये भी पढ़ें-रांचीः परीक्षा में कम नंबर आने से थी दुखी, ट्रेन से कटकर छात्रा ने कर ली खुदकुशी

मामले में उलीडीह थाना के पुलिस अधिकारी पंकज सिंह ने बताया है कि श्वेताभ अपने साथियों को अपने पिता के एकांउट से पेटीएम के जरिये पैसा ट्रांसफर किया था. जिसकी जानकारी पिता को होने के बाद बेटे से पूछताछ की. जिसके बाद बेटे ने घटना को अंजाम दिया. पैसे क्यों ट्रांसफर किये गये इस सन्दर्भ में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details