झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटा स्टील कंपनी में चोरी करने घुसे 12 चोर, 6 को सिक्योरिटी गार्ड ने दबोचा - बर्मामाइंस थाना पुलिस

जमशेदपुर में बर्मामाइंस थाना पुलिस ने टाटा स्टील कंपनी (Tata Steel Company) में चोरी करने घुसे छह चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं 6 चोर मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर 200 किलो लोहे का स्क्रैप बरामद किया है. वहीं अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat
चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2021, 11:57 PM IST

जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा स्टील कंपनी (Tata Steel Company) परिसर में 12 चोर चोरी की घटना को अंजाम देने घुसे थे, लेकिन सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने 6 चोरों को पकड़ लिया. घटना के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी 6 चोरों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार चोरों में एक नाबालिग भी है. वहीं अन्य 6 चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढे़ं: जमशेदपुरः फायरिंग से थर्रायी सुभाष कॉलोनी, सरेआम युवक का कत्ल



जानकारी के अनुसार टाटा स्टील कंपनी के चारदिवारी के ऊपर लगे लोहे के कंटीले तार को काटकर बारह की संख्या में चोर परिसर के अंदर घुस गए. इस दौरान कंपनी के चारों तरफ ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की नजर चोरों पर पड़ गई, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने काफी मशक्कत के बाद 6 चोरों को पकड़ लिया. वहीं 6 चोर मौके से भागने में सफल हो गए. सुरक्षाकर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी चोरों को हिरासत में लिया.

चोरों के निशानदेही पर 200 किलो लोहे का स्क्रैप बरामद

गिरफ्तार चोरों में मो. अरमान अंसारी, मो. फारुख, बिरसा बास्की, सागर घोष, अंकित यादव और एक नाबालिग शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर चोरी किए गए 200 किलो लोहे का स्क्रैप भी बरामद किया है. इस मामले में टाटा स्टील के सिक्योरिटी ऑफिसर मनीष कुमार झा के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू ने बताया कि गिरफ्तार छह चोर में पांच चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details