झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 589 मामलों का हुआ निष्पादन - नेशनल लोक अदालत

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सिविल कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को 589 मामले निष्पादित किए गए, जिसमें बैंक लोन रिकवरी से जुड़े 310 मामले सुलझाए गए. जिसमें बकाया धारक की ओर से एक करोड़ 84 लाख 32 हजार 362 रूपये चुकाए गए.

नेशनल लोक अदालत में 589 मामलों का हुआ निष्पादन

By

Published : Sep 15, 2019, 9:35 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सिविल कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को 589 मामले निष्पादित किए गए. इन मामलों के निष्पादन से चार करोड़ 71 लाख 44 हजार 745 रूपये समझौता के तहत प्राप्त हुए. इन वादों के निष्पादन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से न्याय पीठ गठित की गई थी.

देखें पूरी खबर

नेशनल लोक अदालत में प्राकृतिक 393 मामले निष्पादित किए गए, जिसमें तीन करोड़ 63 लाख 75 हजार 683 रूपये वसूले गए. अदालत में विचाराधीन 196 मामलों के निष्पादन से 1 करोड़ 76 लाख 9 हजार 62 रुपये प्राप्त हुए. बैंक लोन रिकवरी से जुड़े 310 मामले सुलझाए गए, जिसमें बकाया धारक की ओर से एक करोड़ 84 लाख 32 हजार 362 रूपये चुकाए गए.

ये भी पढ़ें-सावधान! रांची के बाजार में आ चुका है जाली नोट, अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

मोटर वाहन दुर्घटना दावा से जुड़े प्री-लिटिगेशन पर दो और अदालत में विचाराधीन 12 मामलों के निष्पादन किए गए. इससे एक करोड़ 72 लाख 6 लाख 265 रुपये प्राप्त हुए. इसी तरह अन्याय विवाद से जुड़े 81 मामलों के निष्पादन से एक करोड़ 74 लाख 33 हजार 321 रुपये प्राप्त हुए. वादों के निष्पादन में न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा अधिवक्ताओं और पारा लीगल वॉलंटियर और जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के छात्रों का सहयोग रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details