जमशेदपुर: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सिविल कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को 589 मामले निष्पादित किए गए. इन मामलों के निष्पादन से चार करोड़ 71 लाख 44 हजार 745 रूपये समझौता के तहत प्राप्त हुए. इन वादों के निष्पादन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से न्याय पीठ गठित की गई थी.
नेशनल लोक अदालत में प्राकृतिक 393 मामले निष्पादित किए गए, जिसमें तीन करोड़ 63 लाख 75 हजार 683 रूपये वसूले गए. अदालत में विचाराधीन 196 मामलों के निष्पादन से 1 करोड़ 76 लाख 9 हजार 62 रुपये प्राप्त हुए. बैंक लोन रिकवरी से जुड़े 310 मामले सुलझाए गए, जिसमें बकाया धारक की ओर से एक करोड़ 84 लाख 32 हजार 362 रूपये चुकाए गए.