झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में 3 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद

जमशेदपुर में पुलिस ने तीन मोटरसाइकल चोर को गिरफ्तार किया.  सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपी जाली पेपर बनाकर मोटरसाइकिलों को ओडीशा में बेचते थे.

जमशेदपुर में गिरफ्तार चोर

By

Published : Mar 27, 2019, 9:10 AM IST

जमशेदपुर: पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल के साथ 3 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो ओडिशा और एक जमशेदपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल चोरी कर जाली पेपर बनाकर ओडिशा में बेचते थे.

जमशेदपुर में गिरफ्तार चोर

पिछले दिनों लागातार हो रही दो पहिया वाहनों की चोरियों को लेकर जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया. टीम ने शहर की सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाली , जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. इसमें कई चेहरे सामने आये जिसके बाद टीम ने छापेमारी करना शुरू की. इस दौरान टीम ने बिस्टुपुर थाना क्षेत्र से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अरबाज खान उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, पूछताछ के दौरान अरबाज ने खुलासा किया कि अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर चोरी की मोटरसाइकिल को ओडीशा के ही ग्रामीण क्षेत्रों में बेचता था. इसके साथ ही उसने बताया कि मोटरसाइकिल को हल्दीपोखर में उसके साथियों को देना है, जिसे वो ओडीशा में बेच देंगे. टीम ने आरोपी की निशानदेही पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शेख अकरम और शेख अमजद को गिरफ्तार कर लिया.
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि गिरफ्तार शेख अकरम की निशानदेही पर टीम ने छिपाकर रखी गई चोरी की 7 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है. उन्होंने बताया कि शेख अकरम एक शातिर अपराधी है जो बैटरी चोरी में वांटेड है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details