झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: रिड पाॅश ने 30 स्ट्रीट डाॅग को दिलाय आशियाना, लोग कर रहे हैं प्रशंसा - स्ट्रीट डाॅग

जमशेदपुर की रिड पॉश की टीम ने स्ट्रीट डॉग अडॉप्शन शुरु किया है. इस दौरान छोटे-छोटे स्ट्रीट डॉग के बच्चों को शहर के आम लोगों को दिया है, ताकि इन्हें भोजन और आशियाना मिल सके.

30-street-dogs-found-shelter-in-jamshedpur
जमशेदपुर: रिड पाॅश ने 30 स्ट्रीट डाॅग को दिलाय आशियाना

By

Published : Nov 29, 2020, 7:49 PM IST

जमशेदपुर: शहर की रिड पॉश की टीम ने स्ट्रीट डॉग अडॉप्शन शुरू किया है. इसमे छोटे-छोटे स्ट्रीट डॉग के बच्चों को शहर के आम लोगों को दिया गया है. इनका कहना है कि इस ठंड में इसे भी एक घर की जरूरत है, इसलिए हर आम आदमी को स्ट्रीट डॉग दिया गया है, साथ ही लोगों को एक महीने का भोजन भी दिया गया है, ताकि इन्हें भोजन मिल सके.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर के सर्किट हाउस के पास रविवार को स्ट्रीट डॉग अडॉप्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्ट्रीट डॉग के बच्चों को आम लोगों को देखरेख के लिए दिया गया, ताकि वह ठंढ से बच सके. जिन लोगों को स्ट्रीट डॉग के बच्चों को दिया गया है, उन्हें एक महीने का भोजन भी दिया गया है, ताकी इसे किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो. इस कार्यक्रम में करीब 30 स्ट्रीट डॉग के बच्चों को आम लोगो को सौंपा गया.

ये भी पढ़ें-छठी कक्षा के अजय ने बनाई प्रधानमंत्री की तस्वीर, पीएम बोले- थैक्यू

कार्यक्रम संचालन वाले संस्था के लोगों ने बताया कि झारखंड का पहला स्ट्रीट डॉग अडॉप्सन कार्यक्रम है, जिसमें उनलोगों ने 30 डॉग के बच्चे को आम लोगों को दिया है, साथ ही एक महीने का फूड और अडॉप्सन का एक प्रमाण पत्र दिया है. संस्था के लोगों ने बताया कि इस कार्य को करने का उद्देश्य यह है कि स्ट्रीट डॉग को आम लोग अडॉप्ट कर ले तो इसे भी रहने और खाने का एक आशियाना मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details