जमशेदपुर: शहर की रिड पॉश की टीम ने स्ट्रीट डॉग अडॉप्शन शुरू किया है. इसमे छोटे-छोटे स्ट्रीट डॉग के बच्चों को शहर के आम लोगों को दिया गया है. इनका कहना है कि इस ठंड में इसे भी एक घर की जरूरत है, इसलिए हर आम आदमी को स्ट्रीट डॉग दिया गया है, साथ ही लोगों को एक महीने का भोजन भी दिया गया है, ताकि इन्हें भोजन मिल सके.
जमशेदपुर के सर्किट हाउस के पास रविवार को स्ट्रीट डॉग अडॉप्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्ट्रीट डॉग के बच्चों को आम लोगों को देखरेख के लिए दिया गया, ताकि वह ठंढ से बच सके. जिन लोगों को स्ट्रीट डॉग के बच्चों को दिया गया है, उन्हें एक महीने का भोजन भी दिया गया है, ताकी इसे किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो. इस कार्यक्रम में करीब 30 स्ट्रीट डॉग के बच्चों को आम लोगो को सौंपा गया.