झारखंड

jharkhand

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल से दुबई में फंसे 3 युवक लौटेंगे जमशेदपुर, परिवार ने की सराहना

By

Published : Jul 14, 2020, 1:28 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 7:07 AM IST

जमशेदपुर के तीन युवक दुबई में काम कर रहे थे. कोरोना काल में तीनों की नौकरी चली गई, जिसके बाद वो वहीं फंस गए. अपने घर लौटने के लिए उन्होंने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से ट्विटर के माध्यम से संपर्क किया, जिसके बाद पूर्व विधायक ने संज्ञान लेते हुए तीनों को वंदे भारत योजना के तहत जमशेदपुर लाने की व्यवस्था की है.

3 people will return Jamshedpur from dubai initiative of Kunal Shadangi
दुबई में फंसा जमशेदपुर का युवक

जमशेदपुर: बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी की पहल से जमशेदपुर के तीन युवक अपने घर वापस लौटेंगे. सभी युवक वंदे भारत योजना के तहत लखनऊ पहुंचेंगे और 14 जुलाई को जमशेदपुर आएंगे. कुणाल षाड़ंगी की इस पहल को उनके परिजनों ने जमकर सराहा है.

देखें पूरी वीडियो

जमशेदपुर के तीन युवक दुबई में काम करते थे. कोरोना काल में उनकी नौकरी चली गई और वो वहां फंस गए, जिसके बाद उन लोगों ने ट्विटर के माध्यम से पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को इस बात की जानकारी दी. कुणाल षाडंगी ने उनकी बातों को प्रमुखता से लेते हुए दुबई में रह रहे अपने कुछ मित्रों से संपर्क किया और वंदे भारत योजना के तहत फ्लाइट से तीनों को वापस स्वदेश लाने की व्यवस्था की.

इसे भी पढ़ें:- पालोजोरी BDO नागेंद्र की संदिग्ध मौत की होनी चाहिए CBI जांच: कुणाल षाडंगी

तीनों वंदे भारत फ्लाइट से लखनऊ पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से सड़क मार्ग से जमशेदपुर आएंगे. वहीं, तीनों के परिजनों ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के पहल को सराहा है और उन्हें इसके लिए बधाई दी है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details