झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

9 मई तक प्रत्याशियों को आय-व्यय का देना होगा व्यौरा, नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में 23 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी  प्रतियाशियों को चुनाव में होने वाले खर्च की जानकारी 9 मई तक दे देनी होगी नहीं तो उनपर कार्रवाई होगी.

उपायुक्त अमित कुमार

By

Published : Apr 29, 2019, 10:27 PM IST

जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव में अब 23 प्रत्याशी ही मैदान में रह गए है. इन 23 प्रतियाशियों को चुनाव में होने वाले खर्च की जानकारी तीन बार देना होगा. अगर कोई प्रत्याशी जानकारी नहीं देता है तो चुनाव आयोग के गाईड लाईन पर कार्रवाई की जाएगी.

देखे वीडियो

इस सबंध में उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से लड़ने वाले प्रत्याशियों को अपने आय-व्यय का व्यौरा तीन बार देना होगा. इसके लिए तिथी निर्धारित की गई हैं. उन्होने कहा कि 30 अप्रैल, 5 मई और 9 मई को प्रत्याशियों को व्यय का व्यौरा देना होगा. अगर कोई प्रत्याशी आय-व्यय का ब्यौरा निर्धारित समय पर नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी
वहीं, शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. प्रशासन ने इसके लिए विशेष तौर पर रणनीति बनाई है. इस बार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केंद्र सीआरपीएफ के हवाले रहेगा. इसके लिए जिला में सीआरपीएफ के जवान आएंगे. इस संबंध में एसएससी अनूप बिरथरे ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग ने पूरी तरह तैयारियां कर ली है.

वहीं, संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ को चिन्हित कर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. चुनाव की घोषणा से लेकर अब तक 1830 नॉन बेलेबल वारंट को डिस्पोज किया जा चुका है. साथ ही 910 लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा चुके हैं. वहीं, जिन्होंने अपने आर्म्स का वेरिफिकेशन नहीं कराया है उनका लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया जारी है.

मालूम हो कि जिले में 16 लाख 70 हजार 371 मतदाता इस बार मतदान करेंगे, जिसमें 8 लाख 55 हजार 831 पुरुष मतदाता और 8 लाख 14 हजार 481 महिला मतदाता है, जबकि ट्रासजेंडर 59 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details