जमशेदपुरः शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 191 नए मरीज मिले. जमशेदपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 670 हो गई है. शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 377 हो चुकी है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ेंःलॉक डाउन की तरफ बढ़ा झारखंड, रात 8 बजे से सभी दुकानें बंद, स्कूल और पार्क क्लोज, पढ़ें रिपोर्ट
बुधवार को जमशेदपुर में 121 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी. इधर शनिवार को 101 नए कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी. इधर सोमवार को शहर में 99 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले थे. दूसरी ओर मंगलवार को शहर में 191 नए मरीजों की पहचान हुई है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए,जिला प्रशासन के द्वारा शहर में विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न बाजारों, मॉल में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की गयी थी. कोरोना जांच में शहर के कई जगह के परिवार के दो से तीन सदस्य कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं.
इसके कारण कई घरों को सील भी किया जा चुका है. इधर जिला प्रशासन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. कोरोना से बचाव को लेकर शहर में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. शहर में मास्क नहीं लगाकर घूमने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.