जमशेदपुरः रेलमार्ग से 22वें दिन आंध्रप्रदेश के दो अलग-अलग शहरों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है. दोनों शहरों के लिए 160 टन ऑक्सीजन भेजा गया.
मिशन प्राणवायुः जमशेदपुर से 160 टन ऑक्सीजन भेजा गया आंध्रप्रदेश - Medical oxygen
जमशेदपुर से आंध्रप्रदेश के दो अलग-अलग शहरों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है. दोनों शहरों के लिए 160 टन ऑक्सीजन भेजा गया.
यह भी पढ़ेंःमिशन प्रणवायुः जमशेदपुर से बेंगलुरू और हैदराबाद भेजा गया ऑक्सीजन
साउथ ईस्टर्न रेलवे कोरोना काल के दूसरे चरण में विशेष ट्रेन के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों तक मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. बर्मामाइंस लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन टैंक को टाटानगर रेलवे गुड्स यार्ड में लाया गया और ट्रेन पर रखे खाली टैंक को रिफिल कर रवाना किया गया. पहली खेप में आंध्रप्रदेश के एक शहर के लिए 8.5 टन की क्षमता वाले 10 टैंक से 80 टन ऑक्सीजन, तो दूसरी खेप में आंध्रप्रदेश के सीमंचलम के लिए 20 टन की क्षमता वाले 4 टैंक में 80 टन मेडिकल ऑक्सीजन रवाना किया गया.