जमशेदपुर: जिले के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूभाषा में आतिशबाजी के दौरान चिंगारी से पटाखों की ढेर में आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी में 15 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 4 की स्थिति गंभीर है.
दरअसल, रामनवमी को लेकर शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा में जम्बोअखाड़ा के द्वारा कलश यात्रा निकाली जा रही थी, जिसमें पटाखों से आतिशबाजी की जा रही थी. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पटाखे फोड़े जा रहे थे.
जमशेदपुर में चिंगारी से पटाखों के ढेर में लगी आग, 15 लोग घायल - jamshedpur news
जमशेदपुर जिले में आतिशबाजी के दौरान चिंगारी से पटाखों की ढेर में आग लग गई. आग लगने से 15 लोग घायल हो गए हैं.
अस्पताल में भर्ती घायल.
घायलों में भालुबासा निवासी सुदर्शन दीपक नारायण और सूरज शामिल हैं. दीपक और सूरज को एमजीएम से प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, जबकि सुदर्शन और नारायण को टीएमएच रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि 15 से अधिक लोग घायल हैं. सभी घायलों का इलाज टाटा मेन अस्पताल में किया जा रहा है.