जमशेदपुरःअधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) बिरसानगर में 705 करोड़ की लागत से बनने वाले 9592 हजार मकान के लिए आवेदन आने लगे है. इसके लिए अभी तक 12 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय में अलग से काउंटर बनाए गए हैं. जहां लाभुकों को सर्वे आईडी दिया जा रहा है.
JNAC में बनने वाले PM आवास योजना के लिए आए 12 हजार आवेदन, कार्यालय में बनाया गया अलग काउंटर
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिरसानगर में 705 करोड़ की लागत से बनने वाले 9592 हजार मकान के लिए आवेदन आने लगे है. आवेदन के लिए पंजीकरण शुल्क 5000 हजार रुपये रखा गया है.
पंजीकरण शुल्क 5000 हजार रुपये
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि पंजीकरण शुल्क 5000 हजार रुपये रखा गया है. लाभुकों को बैंक में 5000 हजार रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा. इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए जेएनएसी के कार्यालय में आना होगा. वेरिफिकेशन के बाद जो बस जाएगी उसके बीच लॉटरी होगी. लॉटरी में चयनित लोगों को आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बिना अनुमति के डॉक्टर ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया में क्यों दिया बयान: जेल प्रबंधन
आवास योजना के लाभुकों को इन कागजातों को होगा लाना होगा
- पंजीकरण फॉर्म और चालान
- लाभार्थी और उसके परिजनों के आधार कार्ड की स्वसत्यापित छाया प्रति
- लाभार्थी के वोटर कार्ड की स्वसत्यापित छायाप्रति
- बैंक पासबुक की स्वसत्यापित छाया प्रति
- लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र
- विकलांगता/दिव्यांगता प्रमाण पत्र
- विधवा के लिए (पति का मृत्यु प्रमाण पत्र)
- लाभार्थी का नया फोटो